प्लास्टिक चावल के नाम पर राशनिंग ऑफिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया बवाल

हिन्द सागर @ चतुर्भुजा पाण्डेय
मीरा-भाईंदर: प्लास्टिक चावल के नाम पर राशन वितरण कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस के लोगों ने धड़क मोर्चा निकलते हुए काफी बवाल किया, उन्होंने आरोप लगाया कि यहां दलालों का अड्डा बन गया है, और बीजेपी वालों का ही यहां बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सभी फाइलों पर भाजपा और शिवसेना के विजिटिंग कार्ड लगे होते हैं साथ ही अधिकारी राशन कार्ड का कोई भी काम करने से पहले पूरे कागजात को भाजपा कार्यालय में जमा करने के लिए बोलते हैं, और भाजपा कार्यालय से पत्र मिलने के बाद ही राशन कार्ड का कोई काम किया जाता है। इस प्रकार गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने चावल में प्लास्टिक मिले होने की भी जांच करने की मांग किया।
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति चावल में आग लगाते हुए दिख रहा है, और चावल जल भी रहे थे, इसी बात को लेकर कांग्रेस के लोगों ने धड़क मोर्चे के नाम पर राशनिंग कार्यालय में जमकर बवाल मचाया।

राशनिंग अधिकारी ने बताया सच

भाईंदर के अन्न वितरण कार्यालय (राशनिंग कार्यालय) की महिला अधिकारी बस्ती कर ने हिनद सागर संवाददाता को बताया की जो वीडियो वायरल हुआ था उस आधार पर हमने राशन वितरण की दुकान से चावल के सैंपल मगाएं हैं साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग के मानक द्वारा 100 किलो में 1 किलो फोर्टीफाइड चावल मिलाने का निर्देश जारी किया गया है। यह फोर्टीफाइड चावल विटामिन युक्त होने के कारण सेहत के लिए फायदेमंद होता है। जो चावल सैंपल में मगाए गए हैं उसमें वही फोर्टीफाइड चावल ही मिलाए गए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो की कोई प्रमाणित पुष्टि नहीं हुई इस कारण हम लोगों ने वायरल वीडियो की प्रामाणिक जांच करने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन में पत्र दिया है, हिन्द सागर संवाददाता द्वारा राशनिंग कार्यालय पर राजनीतिक पार्टी के लोगों का कब्जा होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आम जनता का है इसमें सभी पार्टी के लोग आते हैं और अपने-अपने विजिटिंग कार्ड देते हैं। हम उन सभी का सम्मान करते हैं। हम अपना फर्ज निभाते हुए जनता के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।