श्री श्रीयादे माता ट्रस्ट पश्चिम लगेरी भादवी सुदी बीज 19 वा वार्षिकोत्सव मनाया
हिन्द सागर,भूपेंद्र कुमार,बेंगलुरू:श्री श्रीयादे माता ट्रस्ट पश्चिम भादवी सुदी बीज 19 वा वार्षिकोत्सव समाज भवन में मनाया गया। सर्वप्रथम श्री श्रीयादे माता जी को श्रृंगार, तिलक, हार,आरती, महा प्रसादी का भोग लगाकर सभी महानुभावों ने महा प्रसादी का लाभ लिया। वरिष्ठ अतिथि रवि कुमार गौड़ा और एक्स कॉरपोरेटर मोहन कुमार,टुमकुर प्रजापत समाज के अध्यक्ष जगदीश राठौलिया साउथ मंदिर से धनराज मूलेरा सभी का स्वागत समाज द्वारा अध्यक्ष कानाराम मुलेरा उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भदेरा कोषाध्यक्ष अमराराम सचिव मांगीलाल कपुरपरा उपसचिव शिवलाल ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया प्रधान अशोक कुमार घोड़ेला समाज को संबोधित कर धन्यवाद दिया। दिनांक 28.08.2022 को रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया व बोलियों का प्रोग्राम रखा गया महा प्रसादी की बोली नारायण लाल चुन्नीलाल भाणा कंटालिया वालों ने लाभ लिया।