गंदगी का लगा अंबार, रोड पर फैल रहा गटर का गंदा पानी
हिन्द सागर@चतुर्भुज पाण्डेय
मीरा भाईंदर: मीरा भाईंदर इंडस्ट्रियल की हालत बद से बदतर हो गया है। यहां जगह-जगह पर कचरा फैला रहता है यह कचरा गटर की नालियों में जाकर फंस जाता हैं, जिसके कारण गटर का गंदा पानी रोड पर फैला रहता है। इससे काफी दुर्गंध तथा मच्छर व बिमारी उत्पन्न होता हैं।
बता दे की बीपी क्रास रोड पर ओस्तवाल बिल्डिंग के सामने की गली में स्थित गोविंद उद्योग नगर का गटर पूरी तरह से भरा हुआ है, जिसका पानी रोड पर फैला होने के कारण आने-जाने की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इंडस्ट्रियल में रहने वाले वर्करों का कहना है कि साफ सफाई की कमी के कारण अक्सर यह गदर जाम हो जाता है जिससे हम लोगों को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।