श्रीयादे माता प्राकट्योत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें – शोभा चौहान
माटी कला बोर्ड पर पहला हक प्रजापत समाज का
हिन्द सागर,भूपेश कश्यप,बेंगलुरु:श्री प्रजापति समाज सेवा संघ के.आर.पुरम ट्रस्ट द्वारा आज सोमवार को प्रजापति समाज की अधिष्ठात्री देवी श्रीयादे माता के प्राकट्योत्सव पर श्रीयादे मंदिर के.आर. पुरम में भव्य समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सोजत विधायक शोभा चौहान ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज ने आर्थिक क्षेत्र में जो प्रगति की वो सराहनीय है। वहीं चौहान ने उपस्थित जन समुदाय से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में आज बालिका शिक्षा का अभाव है हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। शिक्षित बालिका से दो परिवार की प्रगति संभव है। माटी कला बोर्ड पर पहला हक प्रजापति समाज का बनता है। कार्यक्रम में प्रजा प्रभुत्व सेना के कुंवर राकेश देशरला, संत पुखराज ने भी सभा को अपने प्रवचनों से संबोधित किया।इस मौके संस्था प्रधान हीरालाल कावड़िया,उप प्रधान प्रमोद रेडवाल,अध्यक्ष सुरेश घोड़ेला,उपाध्यक्ष नोरतमल कालबाल,उपाध्यक्ष मोहन लाल हाटवा,सचिव अशोक बाबरिया,सह सचिव मदन रावरिया,सह सचिव लक्ष्मण कुमार गाडुणीया,कोषाध्यक्ष पारसमल कालबाल,उप कोषाध्यक्ष जयराम भड़कोलीया,सूचना मंत्री बाबूलाल थांवलिया,नाथूराम बाबरिया,मोहनलाल,भूपेशकश्यप,के.पी.सिंह,भुपेंद्रपाल सिंह सहित प्रजापत समाज के पदाधिकारी तथा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।मंच संचालन पीयूष मेहराणीया,सुरेंद्र मेहराणीया एवं मदन रावरिया,नोरतमल लासणी ने किया।