श्री प्रजापत समाज मंदिर ट्रस्ट बैंगलोर पूर्व,भादवि बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

श्री प्रजापत समाज मंदिर ट्रस्ट बैंगलोर पूर्व,भादवि बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

हिन्द सागर,बेंगलुरू:श्री प्रजापत समाज मंदिर ट्रस्ट बैंगलोर पूर्व,भादवि बीज महोत्सव के अवसर पर दोडनकुंदी गौशाला में दिनांक 28.08.2022 को रात्री भजन संध्या का आयोजन किया। राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार राजेश साल्वी ने श्री श्रीयादे माताजी,रामदेवजी,भैरुजी के भजन सुनाए,समाज के भामाशाहो ने बोलियों का लाभ लिया सभी भामाशाहो का साफा,माला पहनाकर स्वागत किया गया। तारीक 29.08.2022 को सुबह श्री श्रीयादे माताजी को तिलक,हार,शृंगार,आरती,महाप्रसादी का भोग लगाकर सभी ने महाप्रसादी का लाभ लिया। माताओं, बहिनों ने माताजी के मंगल गीत गाए, बाहर से पधारे हुए समाज के अतिथियों का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया।बैंगलोर की अन्य संस्थाओ से पधारे पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। श्री प्रजापत समाज मंदिर ट्रस्ट बैंगलोर पूर्व के सभी सदस्य उपस्थित रहे सभी का सहयोग रहा।