रक्तदान शिविर का आयोजन किया

हिन्द सागर,रवि राजहंस, बेंगलुरू:श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ’ (सिटी शाखा) एवं ‘लायंस क्लब आफ बेंगलूरु सिटी आनंद’ द्वारा ‘लायंस ब्लड बैंक’ के सहयोग से जन-जन की श्रद्धा के केंद्र मरुधर केसरी श्रमण सूर्य श्री मिश्रीलालजी म सा की जन्म जयंती व वरिष्ठ प्रवर्तक शेरे राजस्थान श्री रूपचंदजी म सा के पुण्य स्मृति दिवस पर रविवार को परम पूज्य प्रवर्तिनी मेवाड़ गौरव डॉ श्री चंदाना जी म सा आदि ठाणा ६ के पावन सान्निध्य में मकाना गार्डन,डबल रोड में एक ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। कैम्प का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। जिसमें युवाओं के साथ-साथ प्रौढ़ लोगों ने भी बढ़ चढ़कर रक्त दान किया। इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य लहर सिंह सिरोया ने रक्तदान शिविर में पधार कर दोनों संस्थाओं द्वारा मानव कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (रक्तदान) लायन बर्नार्ड भी विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित रहे।आयोजन में मांगीलाल बाफना,अभय कात्रेला,राकेश मकाना,प्रमोद सिंधी,निक्खील बिलवाड़िया, प्रवीण बोहरा,लायन डॉ सुनील तरुण,लायन हर्षित जैन,लायन कैलाश भंसाली,लायन महावीर कटरेला एवं लायन सुरेश धोका का विशेष सहयोग रहा।