प्रजापत समाज के.आर. पुरम का भादवी बीज महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
राज्यसभा सांसद सिरोया एवं सोजत विधायक करेंगे शिरकत
बेंगलुरु,
हिन्द सागर,भूपेश कश्यप,बेंगलुरू:श्री प्रजापति समाज सेवा संघ के. आर. पुरम ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रजापत समाज की अधिष्ठात्री देवी श्रीयादे माता का भादवी बीज महोत्सव कार्यक्रम एवं वार्षिक सम्मेलन आगामी 29 अगस्त सोमवार को हर्षोल्लास के साथ के. आर. पुरम ट्रस्ट श्रीयादे मंदिर परिसर में मनाया जायेगा। सचिव अशोक बाबरिया एवं मदनलाल रावरिया ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी संदर्भ में राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया को आमंत्रण पत्रिका देकर निमंत्रण दिया गया।वहीं कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पाली जिले की सोजत विधानसभा विधायक शोभा चौहान भी उपस्थित रहेंगी।इस मौके संस्था प्रधान हीरालाल कावडिया,उप प्रधान प्रमोद रेडवाल,अध्यक्ष सुरेश घोड़ेला, सचिव मदन रावरिया,अशोक बाबरिया,नाथूराम बाबरिया, नौरतमल,मोहनलाल,पारसमल, जयराम,लक्ष्मणलाल,बाबूलाल आदि उपस्थित थे। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समाज बंधु जुटे हुए हैं।