श्री देवासी (रैबारी) समाज (रजि.) बेंगलूरु 24 वॉ वार्षिक सम्मेलन वह महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा

हिन्द सागर,अमरराम देवासी बेंगलुरू:श्री देवासी (रैबारी) समाज(रजि.) बेंगलूरु का भावभरा आमंत्रण 24 वाँ वार्षिक महासम्मेलन एवं महाशिवरात्रि महोत्सव श्री श्री 1008 श्री जैतारामजी महाराज की असीम कृपा से महाशिवरात्रि का पर्व मनाने का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम: मंगलवार 1 मार्च 2022 सायं 6:30 बजे से पूजा-अर्चना,रात्रि भजन जागरण,आरती एवं दर्शन। बुधवार 2मार्च 2022 प्रात: 5:15बजे से कार्यक्रम स्थल:मेवाड़ भवन पाइप लाइन त्रिवेणी रोड यशवंतपुर बेंगलुरू में होगा। विशेष निवेदन:कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम सीमित रूप में रखा गया है। कृपया सभी बन्धु कोरोना गाईड – लाइन्स का पालन अवश्य करें मास्क 😷 जरुर पहने। सभी समाज बन्धु समय पर पधारें।