हिन्द सागर,सत्य नारायण जाट बेंगलुरू:श्री वीर तेजाजी कर्नाटका जाट समाज यलंहका कोगिलु मैन रोड मैं आज दिनांक 28.02.2022 सोमवार महाशिवरात्रि का भजन जागरण रात्री 9.00 बजे से रखा गया है जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध कलाकार सुपा चौधरी ऊंचारडां द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। व तारीख 01.03.2022 वार मंगलवार को प्रातः08 बजे कलश यात्रा एवं वरघोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाला जाएगा,मध्यान्ह 12.15 बजे अमर ध्वजारोहण लाभार्थी परिवार मोतीलाल,धर्माराम,बाबल परिवार आसरलाई द्वारा किया जाएगा, मंदिर प्रांगण में महाप्रसादी रखी गई है समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामलाल सेवलीया और सचिव मोहनलाल वह समस्त ट्रस्टी और कार्यकरनी सभी समाज के गणमान्य व महानुभव उपस्थित रहेंगे।