सेल्फी प्वाइंट के नाम पर मिराभाईंदर मनपा मे मची है लूट

हिन्द सागर, मिराभाईंदर। भायंदर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर मनपा द्वारा 10 लाख रुपए का सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है। इसके खिलाफ क फी शिकायतें की गई तथा आलोचना भी हो रहा है। वहीं नगर पालिका ने शिकायतों को नजरअंदाज करके भायंदर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर एक और सेल्फी प्वाइंट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य की भनक आयुक्त दिलीप ढोले को लगते ही तत्काल काम बंद करने के आदेश दिया हैं। मनपा ने नगरसेवको के अनुरोध पर भायंदर रेलवे स्टेशन के पश्चिम बालाजी नगर में फुटपाथ पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य शुरू किया था।
ज्ञात हो कि सेल्फी प्वाइंट की लूट में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नगरसेवक मिलकर बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं। आखिरकार नगरसेवक अपनी निधि बांधकाम विभाग के जरिए ही क्यों खर्च करना चाहते हैं, क्यों नहीं नगरसेवक स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर अपने निधी को खर्च कर रहे हैं क्या बांधकाम विभाग द्वारा किसी तरह का कोई कमीशन दिया जा रहा है ऐसा सवाल जनता में उठाया जा रहा है। 
दरासल सेल्फी प्वाइंट के नाम पर नगरसेवकों के बचे हुए निधि का बंदरबांट किए जाने का कार्य किया जा रहा है। मनपा इस नए काम पर भी 10 लाख रुपये खर्च करेगी। 
दरअसल भायंदर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क तथा पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला पदाचारी पुल पहले से ही संकरा है और उस पर केवल एक फुटपाथ है, जिसमे से बड़ी संख्या में नागरिक आते-जाते हैं। ऐसी हालात मे यहां पहले से ही एक रिक्शा लेन है। इसलिए नागरिकों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। रोड पर चँने की पहले से ही परेशानी थी उस पर मनपा ने अब उसी फुटपाथ पर स्थायी निर्माण शुरू कर दिया है। हाल ही में जब भूमिगत सीवर के काम के लिए सड़क खोदी गई तो यहां के एकमात्र फुटपाथ से नागरिकों का आना-जाना संभव हो सका था। इसील् कारण नागरिकों का आना-जाना आसान बनाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है। कि पैदल यात्री भी रेलवे स्टेशन से 150 मीटर के दायरे में न बैठें। मुंबई उच्च न्यायालय ने भी आदेश दिया है कि सड़कों और फुटपाथों को खुला और अच्छी स्थिति में रखा जाए।
 सुप्रीम कोर्ट समेत देश के कई उच्च न्यायालयों ने समय-समय पर आदेश जारी किए हैं। जिसमे कहा गया है कि सड़कों और फुटपाथों का निर्माण नहीं किया जा सकता है और एनएमसी के लिए उन्हें आने और जाने के लिए खुला रखना अनिवार्य है। जबकि न्यायालय के आदेशों की अवमानना कर मिराभाईंदर मनपा गटर चैंबर को बंद कर सेल्फी प्वाइंट के नाम पर  निर्माण करा रही है।