हिन्द सागर, मुंबई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मीरा टावर ओशिवरा अंधेरी (प.) मे रहने वाली निशा गुरगन के घर मे काम करने वाली “कामवाली बाई” (आदिति कदम) घर मे काम करने के बहाने घर मे रहते हुए अपने बॉय फ्रेंड हिमांशु सुमन के साथ मिलकर १२ लाख की ज्वेलरी लेकर संपत् होने का वारदात संज्ञान मे आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिति कदम उर्फ आरती महेश धाने (32) सेक्टर 19 चाल न.2 रूम न.2 कोपर खैराने नवी मुम्बई की रहनेवाली है। इसका मूल गाँव मु. पो. सासपडे ता. सतारा महाराष्ट्र बताया जा रहा है। उक्त आरोपी को ओशिवरा पुलिस स्टेशन के गुनाह रजि. क्र. 16/22 भदवि की धारा 381 (चोरी) के तहत दिनांक 11 जनवरी को पंजिकृत किया गया है।
इस मामले मे ओशिवरा पुलिस और पत्रकार के प्रयास से शातिर चोर आदिति कदम उर्फ आरती महेश धाने को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई ओशिवरा पुलिस के उप -निरक्षक अर्जुन पांडव के आधीन है।
हिंद सागर न्यूज़ के माध्यम से लोगो को आह्वान किया जाता है की घर मे किसी भी काम करने वाली बाई को रखने से पहले उनकी अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लें ताकि आदिति कदम उर्फ आरती महेश धाने जैसी बहुरूपिया काम वाली बाई के जालसाजी से बच सकें।