हिन्द सागर मुंबई। कुर्ला से 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से किशोरी को छुड़ा गया है. कुर्ला (प.) के पाईप लाईन रोड स्थित माकडवाला कंपाउंड से सुलताना लियाकत खान पति व बच्चों के साथ रहती हैं। बुधवार को उनकी 14 साल की बेटी घर से गायब हो गई। तब सुलताना ने विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराया।
परिमंडल-5 के पुलिस आयुक्त प्रणय अशोक और कुर्ला डिविजन के सहायक ‘ पुलिस आयुक्त सुरेश जाधव के मार्गदर्शन में विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश पवार, पुलिस निरीक्षक पाटिल एवं उप निरीक्षक जितेंद्र सपकाल की टीम ने नाबालिग की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने नाबालिग
के घर एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि पड़ोस में रहने. वाली नशिबुल के पति जावेद खान के दोस्त से नाबालिग बातचीत करती थी .
पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो वह भी गायब था। उसके बाद पुलिस ने सर्च टीम के जरिए खोजबीन कर इससे जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।