बिना कार्यवाई के ही लौटे वसई-विरार मनपाकर्मी

हिन्द सागर वसई। वसई विरार मनपा द्वारा अतिधोखादायक घोषित नालासोपारा (पू.) के प्रगति नगर स्थित आरती अपार्टमेंट नामक इमारत पर शुक्रवार की सुबह तोड़क कार्रवाई करने पहुंची। मनपा की अतिक्रमण विभाग की टीम बीना कार्रवाई किए वापस लौट गई। इस तोड़क दस्ते की टीम में एक जेसीवी मशीन के अलावा बड़ी संख्या में मनपा कर्मी, पुलिस सुरक्षा कर्मी व मनपा सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

लोगों ने खुद को कर लिया था अंदर बंद

बतादें कि वसई विरार मनपा क्षेत्र के अतिधोखादायक इमारतों को लेकर सजग है. मनपा द्वारा क्षेत्र के ऐसे इमारतों को चिंहित कर उसे खाली कराने के उपरांत तोड़क कार्रवाई लगातार की जा रही है . तोड़क कार्रवाई के लिए मनपा बजट से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। प्रगति नगर के आरती बिल्डिंग में जब मनपा कर्मचारि दल बल के साथ पहुंचे तो सभी बिल्डिंग रहवासियों ने खुद को मेन गेट के अंदर बंद कर लिया काफी मसक्कत के बाद कार्रवाई के आरंभ में सुरक्षा कर्मियों की मदद से इमारत के मुख्य द्वार पर लगाये गए ताले को तोड़कर खुद को अंदर बंद किये लोगों को जबरन बाहर निकालकर तोड़ कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन कुछ देर बाद ही सभी कर्मचारी यह कहते हुए वापस लौट गए कि इस इमारत को कल तोड़ा जाएगा . तब तक जिनके भी सामान अंदर बचे हो उसे बाहर निकाल लें . वहीं इमारत के रहिवासियों का कहना है कि इससे ज्यादा जर्जर हालत में क्षेत्र के कई अन्य इमारत पड़े है लेकिन मनपा उसे छोड़ सिर्फ इसी इमारत पर तोड़क कार्रवाई करने में जुटी है .लॉकडाउन के कारण लोगों के पास काम धंधा नहीं है. बारिश का मौसम चल रहा है . घर टूटने के बाद रहने का कोई दूसरा विकत्प नहीं है, ऐसे में हम अपने छोटे बच्चों को लेकर जाए तो कहा जाए।