हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई की मासिक बैठक संपन्न

हिन्द सागर। हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय में संपन्न हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक श्रीमान बबलू निषाद जी उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमान शशिभूषण सिंह जी ने किया बैठक को अपने संबोधन में जिला संयोजक तथा जिला अध्यक्ष ने बताया कि बरसात की शुरुआत हो चुकी है बैठक की अध्यक्षता प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्यों हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है बृजेश के क्रम में ब्लॉकों में पौधारोपण की शुरुआत हो चुकी है जिसे और गति देने की आवश्यकता है जिससे शीघ्र शीघ्र लक्ष्य की पूर्ति की जा सके इसके बाद आगामी 25 जुलाई 2021 को प्रथम प्रदेश संयोजक जी की पुण्यतिथि और 31 जुलाई 2021 को पूर्व जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी जी की पुण्यतिथि है तो उपरोक्त के नियमित वृहद कार्यक्रम होना है कार्यकर्ता अभी से तैयारी में लग जाएं बैठक के उपरांत विश्व योग दिवस के उपलक्ष में अमहट घाट शिव मंदिर परिसर में योगासन का कार्यक्रम किया गया तदुपरांत उसी मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया एवं पौधा वितरित किया गया और प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया आज के आज के इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला महामंत्री कन्हैयालाल अर्जुन पंडित, राम कमल सिंह अमित कुमार सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार, विवेक श्रीवास्तव विजेंद्र चौधरी कुलदीप मौर्य अजय कन्नौजिया, जितेंद्र राय, राजकुमार सोनी, विष्णु कांत दुबे, दिनेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।