योग को जीवन का हिस्सा बनायें- दयाराम चौधरी

हिन्द सागर बस्ती। विश्व योग दिवस पर योग करने के साथ ही सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर समूचे विश्व में योग को प्रतिष्ठा मिली है। कहा कि निरोगी काया सबसे बड़ा धन है। कोरोना महामारी के बीच भी जो लोग योग की शरण में रहे वे सुरक्षित है। निरन्तर योग और खान पान से जीवन को निरोगी रखा जा सकता है। कहा कि वे स्वयं कई वर्षो से प्रतिदिन योग करते हैं। योग दिवस को केवल एक दिन के लिये नहीं वरन सम्रग जीवन के लिये सपरिवार अंगीकार करना होगा जिससे में महामारियों से मुक्त रहे।