(हिन्द सागर न्यूज़ बल्लारी से भलाराम पटेल की रिपोर्ट)
लौह नगरी बल्लारी मे श्री राईका (देवासी) समाज सेवा संघ बल्लारी, गुन्तकल, गंगावती, कल्याणदुर्ग के तत्वावधान में बालान्जन्य मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया जिसमें भजनगायक हाजाराम व अमराराम देवासी भीनमाल ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया और श्रोतागणों ने रात भर भजनों का आनंद लिया । यह आयोजन हर वर्ष की भाँति बाबूलाल देवासी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिनमें उपाध्यक्ष घेवरराम देवासी , कोषाध्यक्ष शंकरराम देवासी, सचिव महावीर देवासी व समस्त देवासी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे । औरतें और बच्चें भी पर्व मनाने में पीछे नहीं रहे। सभी प्रवासी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठानों का अवकाश रखा और पर्व मनाने का आनंद लिया। महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के चरणों में देवासी समाज द्वारा बैठक आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करने, समाज को पूर्णतः नशामुक्त करने और सामाजिक संगठन को मजबूत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।