विधायक संजय ने उठाया जिला सहकारी बैंक, सहारा में जमा धन के भुगतान का मामला, भुगतान न मिलने से परेशान हैं जमाकर्ता

बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 301 के तहत विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र देकर जिला सहकारी बैंक, सहारा बैंक ऑफ इण्डिया में किसानों, व्यापारियों, गरीब, मेहनतकश मजदूरों की जमा धनराशि का भुगतान दिलाये जाने का आग्रह सरकार से किया है।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि रूधौली विधानसभा क्षेत्र के हजारों लघु एवं मध्यमवर्गीय किसानों, छोटे व्यापारियांे, मेहनतकश मजदूरों का पैसा जिला सहकारी बैंक एवं सहारा बैंक ऑफ इण्डिया में जमा है, उनकी एफ.डी. भी है किन्तु अवधि पूरा होने के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। जमाकर्ताओं को बैंक लगातार दौडा रहे है और बिना उपभोक्ताओं की सहमति के उनका धन अन्य योजनाओं में जमाकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। पत्र के माध्यम से विधायक संजय ने सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुये कहा है कि जमाकर्ताओं के धन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाय।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।