बेंगलुरु रेलवे की फर्जी ई-टिकट बेचने वालों का भंडाफोड़, 10 लोग गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने आज बेंगलुरू के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रेलवे की फर्जी ई टिकट बेचने का भंडाफोड़ किया

(हिन्द सागर न्यूज़ बेंगलुरु से रमेश कुमार की रिपोर्ट)

बेंगलुरु। रेलवे सुरक्षा बल ने आज नगर के विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर रेलवे की फर्जी ई टिकट बेचने का भंडाफोड़ किया। इन छापों में सुरक्षा बल ने 7.70 लाख रुपये के फर्जी ई-टिकट जब्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि काफी समय से फर्जी ई टिकट बेचने की शिकायतें मिल रहीं थी। जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल ने आज एक साथ नगर में केंगेरी, चिकपेट, मागडी रोड, तावरेकेरे, रामनगर और राममूर्ति नगर में छापे मारे। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 7.70 लाख रुपये की फर्जी ई टिकट बरामद की हैं। इन लोगों के खिलाफ बंगलोर के बायप्पन हल्ली, बेंगलुरु शहर, यशवंतपुर, और बंगलुरू छावनी पुलिस थानों में मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने कहा कि  इन लोगों ने फर्जी मोबाइल फोन नंबर, ई-मेल आईडी, ई-टिकट के लिए अलग-अलग आधार बनाकर जरूरतमंदों से दोगुनी राशि लेकर तत्काल टिकट बेचा करते थे।  यह गिरोह खासकर रेलवे स्टेशन  और बस स्टैंड के पास गैर कानूनी ढंग से टिकट बेचते थे।