कर्नाटक : बेंगलुरु के कगलीपूरा में अगरबत्ती फैक्ट्री में आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

(हिंसा सागर न्यूज़ बेंगलुरु से रमेश कुमार की रिपोर्ट)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार शाम एक फैक्ट्री में आग लग गई। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। इसके साथ ही आसपास की इमारतों को भी ऐहतियात खाली करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के बाहरी इलाके कगलीपुरा में एक अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री स्थित है, जहां शुक्रवार शाम आग लग गई। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही फैक्ट्री में अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं पुलिस की टीम आग के कारणों का भी पता लगा रही है