बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शनिवार को साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत-मझौवा मीर में पंचायत भवन और सामुदायिक शौंचालय का लोकार्पण किया। कहा कि इससे क्षेत्रीय नागरिकों को सुविधा होगी। प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरों पर मुस्कान के लिये निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने मौके पर चौपाल लगाकार क्षेत्रीय नागरिकांेें के समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुये समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सन्त प्रकाश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय कुमार उर्फ राजू राकेश चौरसिया, जयेश प्रताप जायसवाल, उमेश ठाकुर दीपू जयसवाल , विकास शर्मा क्षेत्र के लोग पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।