मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए कोतवाल बनी रुपाली चौरसिया*

(विकास कुमार चौरसिया प्रयागराज की रिपोर्ट)

हिन्द सागर ब्यूरो अयोध्या, विश्व बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद अयोध्या के कोतवाली रुदौली में हिन्दू इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा रूपाली चौरसिया को एक दिन के लिए थानेदार की कुर्सी पर बैठाया गया। एस.आई रणजीत यादव ने विधिवत थानाध्यक्ष के दायित्वों से मिस रूपाली को अवगत कराया।

इस मौके पर कोतवाल बनी मिस रूपाली चौरसिया ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और शांति व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए एक बैठक की।
इस कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं में खासा उत्साह देखने को मिला व अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।अयोध्या पुलिस द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को बच्चों ने सराहा व धन्यवाद कहा। कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल खरे और आशीष शर्मा ने मौजूद रहकर अयोध्या पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना किया।