अतिथि सत्कार

छायाचित्र- मदन टी.

पुलिस उप अधीक्षक सोजत डा० हेमन्त जाखड़ (R.P.S.) के  (सिलिकॉन सिटी / फूलों की नगरी) बेंगलूरु में आगमन पर प्रजापत समाज के आर पुरम ट्रस्ट द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया:- प्रजापत समाज के आर पुरम ट्रस्ट के “अध्यक्ष श्रीमान मोहन लाल जी” अपने समाज के पदाधिकारियों मदन लाल जी, राम लाल जी, अनिल जी, सुरेंद्र प्रकाश मेहराणीया,  पुनाराम, रमेश कुमार, राजू राम, बाबूलाल, मदन लाल के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही व्यापारी संघ द्वारा परंपरागत रूप से माला, शॉल एवं साफा पहनाकर बहुमान किया गया। इस मौके पर भूपेश कश्यप,, प्रकाशसिंह, अरूण शर्मा, थानाराम,  खारिया सोडा सरपंच सोहनलाल जी प्रजापत , हीरालाल सीरवी सहित प्रवासी व्यापारी उपस्थित थे।