सरपंच का चुनाव ईवीएम और वार्डपंच का चुनाव मतपत्र से होगा. मतदान दल के कर्मचारियों की रात अब काली नहीं होगी
जयपुर: गांव की सरकार चुनने का समय आ चुका है. इस बार पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया गत पांच वर्ष पूर्व हुए चुनाव से जरा अलग होगी. इससे इस वर्ष गांव में चुनाव को लेकर रोमांच रहेगा.
सरपंच का चुनाव ईवीएम और वार्डपंच का चुनाव मतपत्र से होगा. मतदान दल के कर्मचारियों की रात अब काली नहीं होगी. सरपंच का ईवीएम और वार्ड पंच का मतपत्र से निर्वाचन होगा.
वार्डपंचों के लिए मतदाताओं को छपे हुए मतपत्र देने का संभवतया यह पहला अवसर होगा. पहले मतदानकर्मियों को मतपत्र पर उम्मीदवारों के नाम हाथों से लिखने होते थे. मतदान दल के कर्मचारियों को दो दिन में होने वाली प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए नई व्यवस्था के तहत काफी समय मिलेगा.