बिल को देखते ही किसान पेमाराम डांगी के परिवार में हड़कंप मच गया.
उदयपुर: प्रदेश की राजनीति इन दिनों बिजली बिलों के इर्द-गिर्द घूम रही है और पूरा विद्युत विभाग विपक्षी पार्टी के निशाने पर है. ऐसे में विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों से किसी भी तरह की गड़बड़ी की उम्मीद नहीं करेगा लेकिन उदयपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही की सारी हदों को पार कर दिया और जिले के गिंगला गांव के एक किसान परिवार को 3,71,61,507 रुपये का बिल थमा दिया.
बिल को देखते ही किसान पेमाराम डांगी के परिवार में हड़कंप मच गया. एक बार तो कोई ये समझ नहीं पाया कि आखिर इतना बिल कैसे आ गया? यही नहीं बिल में साफ लिखा था कि निर्धारित समय में भुगतान नहीं किया गया तो 7 सात लाख रुपये विलंब शुल्क भी जोड़ा जाएगा.
करोड़ों का बिल बना चर्चा का विषय
विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परिवार को मिला 3.71 करोड़ का बिल गिंगला गांव के साथ पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया. हर किसी की जुबान पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा रही.
ज़ी मीडिया बना किसान परिवार की आवाज
विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ गिंगला गांव के किसान परिवार की आवाज ज़ी राजस्थान बना. ज़ी राजस्थान ने अपने बुलेटिन में करोड़ों के बिल की खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए विभाग के गैर-जिम्मेदार अधिकारियों की करतूत को उजागर करते हुए कई सवाल उठाए.