श्री श्रीयादे मंदिर प्रजापति समाज खारची चौताला, मारवाड़ जंक्शन की नयी कार्यकारिणी गठित:
हिन्द सागर, मारवाड़ जंक्शन:
श्री श्रीयादे मंदिर प्रजापति समाज खारची चौताला, मारवाड़ जंक्शन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। वेनाराम बाड़सा ने बताया कि कार्यकारिणी कमेटी में शंकरलाल गांवरिया को संरक्षक, भीमाराम गांवरिया को अध्यक्ष, वेनाराम चंदवाडीया को उपाध्यक्ष, बस्तीराम छापरवाल को सचिव, कुशाल नंदवाना को उप सचिव,गोपाराम कपूपरा को कोषाध्यक्ष, शंकरलाल जाजपुरा को उप कोषाध्यक्ष, व कन्हैयालाल मंडावरा,हीरालाल बेरा,बस्तीराम कपूपरा, लछाराम ब्रांधना, भुण्डाराम ब्रांधना,वेनाराम धनेरिया, गुणेशराम हाटवा,केसाराम कुंडलवाल,को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया| मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा मंदिर के काम काज की देख कर कार्य को पूरा कराया जाएगा| मंदिर का निर्माण कार्य जोरो शोरो पर है| मंदिर में कमरों का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा,जिससे कि मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले प्रवासी बंधुओं के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था हो सके।