-
शिंदेसेना के कल्याण जिल्हा सचिव विक्की भुल्लर को बदनाम करने व फसाने की साजिश ?
कल्याण : टिटवाला पुलिस स्टेशन की हद मे स्थित आदित्य फ़ार्म हाऊस पर गुरूवार की दोपहर उल्हासनगर के कुछ युवक पार्टी मनाने गये थे.उसी फ़ार्म हाऊस में एंजोयिंग पार्टी मे दोनो पक्षो के युवको मे “तू- तू,मै-मै’ हो गयी । जिसमें करण जाधव और शुभम चोट लग गई । दोनो युवको का उपचार चक्की नाका के जन कल्याण हास्पिटल मे चल रहा है ।विक्की भुल्लर ने कल एक पत्रकार परिषद आयोजित करके बताया उन्हें फसाने और बदनाम करने की उनके विरोधियों द्वारा साजिश रची गई है। जिसकी शिकायत वह पहले ही कर चुके हैं ।शिकायत की कॉपी दिखाते हुए उन्होंने बताया । 2 में 2025 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस आयुक्त ठाणे, अतिरिक्त आयुक्त कल्याण विभाग, उप पुलिस आयुक्त परिमंडल 4 उल्हासनगर, सहायक पुलिस आयुक्त उल्हासनगर विभाग, पुलिस निरीक्षक उल्हासनगर ठाणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ठाणे में शिकायत कॉपी जमा कर चुके हैं, विक्की भुल्लर ने कहां कि मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास और मुझे न्याय मिलेगा । और उन्होंने बताया की कॉर्पोरेशन चुनाव नजदीक आने की वजह से मेरी छवि को खराब किया जा रहा है ।
