-
गोकुलधाम कॉम्प्लेक्स में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ।
प्रमोद कुमार
डोंबिवली : गोकुलधाम कॉम्प्लेक्स लोढ़ा हेवन निलजे, डोंबिवली (पूर्व) में २६ जुलाई से १ अगस्त २०२५ सायं ६ से ९ बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । कथावाचक श्रद्धेय पूज्य श्री राममोहन जी महाराज द्वारा कथा किया जाएगा। यह आयोजक ए.के. सिंह व डी. के. सिंह द्वारा किया गया है। शनिवार 2 अगस्त 2025 सुबह 10 – सुन्दर कांड, दोपहर 01 – हवन, शाम 7:30 महाप्रसाद वितरण होगा । इस कार्यक्रम का आयोजक ए.के. सिंह (कंचन) सभी सनातन धर्म के अनुयायीयों का इस भागवत कथा का रसास्वादन की अपील की है । ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग पहुचकर महाप्रसाद का लाभ उठाएं ।