रविंद्र चव्हाण के हाथों गणेश घाट कांक्रीट सड़क का उद्घाटन ।

रविंद्र चव्हाण के हाथों गणेश घाट कांक्रीट सड़क का उद्घाटन ।

डोंबिवली : भाजपा के प्रदेश कार्याध्यक्ष व विधायक रविंद्र चव्हाण की विशेष निधि से जूनी डोंबिवली इलाके में कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को रविंद्र चव्हाण और स्थानिक भाजपा कार्यकताओं की मौजूदगी में सड़क का उद्घाटन संपन्न हुआ। जूनी डोंबिवली अंडरपास से गणेश घाट की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी थी। खराब रास्ते की वजह से अंडरपास से होते हुए गणेश घाट की ओर जाने वाले वाहनचालकों व नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण की विशेष निधि से सड़क की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। कांक्रीट की मजबूत सड़क बनने से वाहनचालकों के साथ-साथ गणेशोत्सव में मूर्ति विसर्जन के लिए जाने वाले गणेश भक्तों को भी राहत मिलेगी। सड़क उद्घाटन के दौरान बीजेपी के कल्याण लोकसभा चुनाव प्रमुख शशिकांत कांबले, युवा मोर्चा के डोंबिवली पश्चिम मंडल अध्यक्ष कृष्णा पाटिल, रसिका कृष्णा पाटिल, पद्माकर ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।