महिला उत्थान मंडल द्वारा संस्कृति रक्षा यात्रा निकली गई ।
ठाणे : विश्व महिला दिवस निमित्त 8 मार्च को मुलुंड (प.) से ठाणे (प.) तक पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल संस्कृति रक्षा यात्रा समय दोपहर 3 बजे से विजय नगर गार्डन, सेवाराम लालवानी स्कूल, लालवानी मार्ग, मुलुंड (पश्चिम) अयप्पा मंदिर, श्री नगर, ठाणे (पश्चिम) संस्कृति रक्षा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । ऋषिप्रसाद पुस्तिका भी सभी में वितरित की गई। 8 मार्च को ‘विश्व महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में देशभर में ‘महिला उत्थान मंडलों’ द्वारा ‘संस्कृति रक्षा अभियान’ के अंतर्गत विगत 14 वर्षों से नियमित रूप से संस्कृति रक्षा यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी श्रृंखला में महिला उत्थान मंडल ‘संस्कृति रक्षा यात्रा’ के माध्यम से जनमानस तक नारी तू नारायणी, संयम-सदाचार एवं व्यसन मुक्ति का संदेश तथा ‘मातृ-पितृ देवो भव’ एवं ‘गौ- गीता-गंगा’ की महिमा आदि के संदेश समाज तक पहुंचने का प्रयास करती है। इसमें रायता आश्रम, उल्हासनगर आश्रम , बदलापुर आश्रम, गोरेगांव आश्रम के लोग इसमें सम्मिलित हुए । महिला उत्थान मंडल द्वारा ,ठाणे जिला ,नवी मुंबई , मुंबई सभी महिला मंडल ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को लोगों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला ।