फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर हड़पी 20 करोड़ की संपत्ति, महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर हड़पी करीबन 20करोड़ रूपये की संपत्ति, ठाणे के एन्टी एक्सट्रॉशन सेल ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार जिसमें चर्च का फादर भी शामिल

हिन्द सागर, ठाणे/प्रीति मिश्रा पाण्डेय: ठाणे के नौपाडा परिसर की अचंभित कर देने वाली घटना जहां एक अविवाहित व्यक्ति अनिल पापडे का प्रेम प्रसंग अंजलि अग्रवाल नामक युवती संग चल रहा था. पिछले साल 23 नवंबर को अनिल की मौत हो गई. युवती ने साजिश रच कर अनिल की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया. प्रेमिका ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर अनिल के नाम के तीन फ्लैट , व सोने चांदी समेत करीबन 20करोड़ की प्रॉपर्टी अपने नाम ट्रांसफर करवा ली.

बता दे, इस मामले को लेकर अनिल की माँ ने 16मई को नौपाडा पुलिस स्टेशन में आरोपी युवती के नाम की शिकायत दर्ज करवाई. जिसकी जाँच के बाद ठाणे एंटी एक्स ट्रॉसन सेल ने अंजलि अग्रवाल, थॉमस व महेश काटकर को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया की इस घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर देने में अंजलि अग्रवाल की मदद थॉमस गोड़ पवार व महेश काटकर ने की थी. तहकीकात के बाद तीनों को नौपाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर ठाणे कोर्ट में पेश किया गया। जहां ठाणे कोर्ट ने 7अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया. जांच में पुलिस मालोजी शिंदे ने यह भी पता किया की आरोपी थॉमस चर्च में फादर था।