कुम्हार प्रजापति समाज ने पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कुम्हार प्रजापति समाज ने पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भू-राजस्व रिकॉर्ड में कुम्हार प्रजापत शब्द जमाबंदी से हटाने पर प्रजापत समाज ने भारी विरोध जताया

राजस्थान सरकार राजस्व विभाग के परिपत्र संख्या 8 (14) राज.- 6 /2022 दिनांक 21-9 -22 के विरोध में ज्ञापन दिया गया

हिन्द सागर,पाली: प्रजापति सामाजिक विकास संस्थान पाली, कुम्हार प्रजापति समाज, प्रजापति महासेना पाली, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ, प्रजापति समाज सोजत के सभी बंधुओं ने आज दिनाँक 07.10.2022 को पाली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा की राजस्थान राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर राजस्व रिकार्ड मे कुम्हार और प्रजापत के साथ खिलवाड़ करते हुए प्रजापत या कुम्हार जाती को कुमावत जाती बताने पर पुरे राजस्थान मे प्रदेश स्तर पर प्रजापति कुम्हार समाज मे भारी नाराजगी देखी जा रही है भारी रोष व्याप्त है। राजस्थान के राज्यपाल महोदय और हर जिले और तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के खिलाफ ज्ञापन देकर प्रजापत समाज अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा हैं। प्रजापति समाज के कई संगठन और संस्थाओ के मुखिया लोग शिव प्रकाश प्रजापत, हेमाराम, शिवराम बालवाल,पारसमल, माणक लाल प्रजापत, कालूराम प्रजापत, खारिया सोडा सरपंच सोहनलाल, नारायणलाल उटेलिया, समाज के सेंकड़ों लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सोपकर तुरंत प्रभाव से इस समाज विरोधी आदेश को निरस्त कर राजस्व रिकार्ड मे कुम्हार प्रजापति जाति को यथावत रखने का आदेश जारी करने की पुरजोर मांग की और कहा कि आजादी से पहले कुमावत जाती का कोई राजस्व रिकार्ड नही है।राजस्व विभाग के विवादित आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर पाली जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और यदि विवादित आदेश निरस्त नही किया गया तो आगामी दिनों मे यह आंदोलन प्रदेश स्तर पर चलाया समाज जायेगा। हर जिले से समाज के प्रतिनिधि इसमे भाग लेंगे और तब तक आंदोलन चलेगा जब तक हमारी मांग नही मान ली जाती। आज कि रैली मे समाज के कई प्रतिनिधि शामिल हुए साथ सैकडो कि संख्या मे प्रजापत समाज के लोग शामिल थे।