महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 12 लोग जिंदा जले

 महाराष्ट्र के नासिक में एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई घायल भी हो गए।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हिन्द सागर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

औरंगाबाद के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, निजी ऑपरेटर की बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी. हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ. जब बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची, तब उसमें अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान हुआ है।

घटना के कारणों का पता नहीं

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कैसे आग लगी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सीएम ने किया ऐलान

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है.

पीएम ने जताया शोक, अनुग्रह राशि देने की घोषणा

वहीं घटना की खबर लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शोक व्यक्त किया है और नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा भी हुई है।

वहीं घटना पर आज नासिक पुलिस आयुक्त जयंत नाईकनवरे ने हिन्द सागर प्रतिनिधि को बताया कि, आज सुबह 5:15 के करीब एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण आग लग गई और उस आग में अभी तक 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।