श्री प्रजापत समाज सेवा ट्रस्ट(रजि.) यलहंका बैंगलोर प्रथम वार्षिक महोत्सव 24 व 25 अगस्त को मनाएगा

श्री प्रजापत समाज सेवा ट्रस्ट(रजि.) यलहंका बैंगलोर प्रथम वार्षिक महोत्सव 24 व 25 अगस्त को मनाएगा

हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्री प्रजापत समाज सेवा ट्रस्ट(रजि.), यलहंका बैंगलोर,कर्नाटक की ओर से भादवा सुदी बीज के उपलक्ष में प्रथम वार्षिक महोत्सव 24 व 25 अगस्त को मनाया जाएगा| प्रथम वार्षिक महोत्सव के तहत 24 अगस्त, रविवार(भादवा सुदी एकम) को रात्रि 9 बजे से भजन संध्या सत्संग ‘पुखराज नाडसर ग्रुप’ भजन गायक संतोष चौहान, और नृत्य कलाकार पप्पू सिंह,ज्योति रंगीली प्रस्तुति देंगे व बोलियों का कार्यक्रम आयोजित होगा,25 अगस्त,सोमवार (भादवा सुदी बीज) को प्रातः 7.15 बजे पूजा अर्चना ,इसके बाद प्रातः 10.15 बजे से महाप्रसादी व मान सम्मान का कार्यक्रम आयोजित होगा| जानकारी देते हुए मुकेश अजमेरिया बगड़ी नगर ने बताया कि सभी दो दिवसीय कार्यक्रम बैंगलोर के श्री बसवा कन्वेंशन हॉल चिक्कबेट्टेहल्ली विद्यारण्यापुरा पोस्ट, यलहंका, बेंगलुरु में आयोजित होंगे, भादवा सुदी बीज 25 अगस्त, सोमवार को सभी प्रजापत समाज बंधु अपने कार्य व प्रतिष्ठान का अवकाश रख कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं|