श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ कोतनूर धिने 14 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ कोतनूर धिने 14 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

हिन्द सागर, केशाराम भाणां प्रजापत, बेंगलुरु: श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ कोतनूर धिने 14 वर्षगांठ वर्षगांठ संपूर्ण हुई 30-01-2025 साम 4 बजे से भजन संध्या में चेतन प्रजापत मादलिया, सुरेश पारिक पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुति एवं जिसमें निम्न प्रकार की चढ़ाने की बोलियां लगी मंगल आरती जगदीश कुमार बालवाल, तिलक मलाराम पड़ाया, कबूतर चुका घेवरचन्द रेडवाल, फूल हार धर्माराम कपुरपरा, माताजी के चुनरी जीवाराम घोड़ेला, सत्संग भाव प्रसाद बाबुलाल मुलेरा, पूजा हवन राजुराम बेतेडिया,अमर ध्वज के लाभार्थी,अखंड ज्योत सुरेश कुमार कवाड़िया एवं महाप्रसाद सेवा समिति द्वारा निम्न प्रकार चढ़ावे चढ़ाए गए अमर ध्वजा राकेश कुमार डुगाराम पड़ाया द्वारा 31-01-2025 शुभ मुहूर्त में किया महा प्रसादी का लाभ सह परिवार लिया और सभी 11 संस्थाओं का मान सम्मान किया एवं राजस्थान से पधारे सज्जनों का स्वागत माला साफा द्वारा स्वागत किया एवं महिला मंडल सेवा समिति एवं सदस्य गण सभी का आभार प्रकट किया मन्च संचालन श्रवण कुमार रांवरिया उपस्थिति समाज के मांगीलाल कालबाल,जीवाराम घोड़ेला गणपत लाल ब्रान्दणा सोहनलाल ब्रान्दणा, राम गोपाल बेरा,केसाराम भाणा, मलाराम पडाया, घेवरचन्द बेतेड़िया एवं धनराज मुलेरा, ईंदाराम राठोलिया, गेवरराम कुंडलवाल, सुरेश कुमार कावड़िया, राजूराम बेतेडीया, घेवर राम ब्रान्दणा आदि उपस्थित रहे।