एक शाम भारत माता पूजा और गौ माता पूजा के नाम विशाल भजन संध्या कल
हिन्द सागर, बेंगलुरु: फूलों की नगरी बेंगलुरु श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम गौशाला होसुरु बंडे के प्रांगण में भारत माता पूजा और गौ माता पूजा दिनाँक 01-02-2025, शनिवार को संध्या एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। माता जी के परम भक्त एवं गौ रक्षक गौ भक्त गुरुदेव पुखराजजी महाराज के सान्निध्य में रखा गया है। राजस्थान के राष्ट्रवादी गौ भक्त भजन गायक ओम मुंडेल डिगरना व बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध भजन गायक कैलाश पंवार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंच संचालन मोहनलाल सीरवी करेंगे। गुरुदेव पुखराज महाराज ने सभी गौ भक्तों को सपरिवार सादर आमंत्रण दिया भजन संध्या एवं महाप्रसादी में समय में पधार कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करे।