श्री प्रजापत समाज मंशापूर्ण श्री श्रीयादे माताजी मन्दिर बेंगलुरु की प्राण प्रतिष्ठा पत्रिका वितरण:
प्रवासी समाजबंधुओ ने किया जैतारण छात्रावास का निरिक्षण:
हिन्द सागर,राजूराम प्रजापत,जैतारण:फूलो की नगरी बैंगलुरु कि धन्य धरा पर नवनिर्मित मंशापूर्ण श्री श्रीयादे माताजी मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी ६ दिवसीय ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम ०५ फरवरी से लेकर ११फरवरी तक चलने वाले विभिन्न पुजा पाठ हवन कार्यक्रम कि निमंत्रण पत्रिका लेकर श्री प्रजापति समाज सेवा संघ कर्नाटक बैंगलोर पश्चिम लगगरे से प्रतिनिधि पत्रिका वितरण कर रहे हैं। जिसमे समाज के अराध्य देवी श्री श्रीयादे माताजी के मन्दिर पर निमन्त्रण पत्रिका पहुंचा रहे हैं। जिसमे पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, खेड ब्रह्मा से लेकर राजस्थान प्रजापत ९ पट्टीयो की विभिन्न संस्थाओ मे पहुंच कर निमंत्रण पहुंचा रहे है। राजस्थान प्रजापत समाज के प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे बढ चढ कर भाग लेंगे। इसी कडी मे बैगलुर से पधारे प्रतिनिधि आज प्रवासी समाजबंधुओ ने जैतारण छात्रावास का निरिक्षण किया, श्री बुद्धजी महाराज छात्रावास संस्थान जैतारण आगमन पर छात्रावास संस्थान के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमे जवरीलाल बांजाकुडी, दुदाराम फूलमाल, जवरीलाल खिनावडी, गोपाल लासनी, तेजाराम घोडावड, छितर लासनी ने छात्रावास संस्थान के नवनिर्माणधिन भवन का अवलोकन करने के आग्रह पर बैंगलोर समाज के पदाधिकारियों ने निरिक्षण कर अपनी संतुष्टी जताई और कहा कि आने वाला समय शिक्षा का होगा। प्रजापत समाज कि शिक्षित करने मे यह ऐतिहासिक भवन मिल का पत्थर साबित होगा। और प्रवासी समाजबंधुओ ने जिस प्रकार आर्थिक सहयोग किया उससे भी बेहतर आपके संस्थान ने बहुउपयोगी भवन निर्माण किया काबिले तारीफ है। आर्थिक सहयोग हर कोई कर सकता है परन्तु पूरा समय देकर उच्च स्तरीय निर्माण कार्य करने और समाज को समर्पित करने का संकल्प लेने वाली टिम काबिले तारीफ है। बेंगलुरु से पधारे भामाशाह डायाराम ठाकुरवास, जीवाराम केलवाद, घीसाराम जैतपुरा, नाथूराम बांसिया, सोहन लाल सारण,सुरेश बासनी दध्वड़िया, मुन्ना लाल सिनला, बक्शाराम घोड़ावड, राजूराम बांजाकुड़ी एवं हीरालाल लासनी द्वारा श्री बुद्धजी महाराज प्रजापत समाज छात्रावास निर्माण जैतारण का अवलोकन किया गया।