सूर्य मंदिर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित:

सूर्य मंदिर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित:

प्रतिभाशाली छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना की घोषणा:

हिन्द सागर, बेंगलुरु: शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय प्रमुख एवं मुख्य कार्यवाह सुनील शर्मा के जन्म दिन पर आज बुधवार को शहर के जे. पी. नगर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद, योग, युनानी, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर तथा नाड़ी वैद्य द्वारा लगभग दो सौ पचास लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया कर उन्हें दवाई दी गयी तथा रक्तचाप परीक्षण एवं रक्त शर्करा का भी परीक्षण कर स्वास्थ्य सलाह दी गयी। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील शर्मा एवं धर्मपत्नी संतोष शर्मा ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों को आगामी शैक्षिक सत्र से ग्यारवीं एवं बारहवीं के छात्रों को बेंगलुरु में निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की योजना के फोल्डर का लोकार्पण कर महत्वपूर्ण योजना के शुभारंभ की घोषणा करने पर सम्पूर्ण समाज बंधुओं ने शर्मा परिवार का करतलध्वनी से स्वागत किया। इससे पूर्व आज प्रातः चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सुनील शर्मा एवं संतोष शर्मा का माला, शॉल एवं साफा के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल पांचेटिया, महेंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, आर.के. शर्मा बीकानेर, भंवरलाल शर्मा, गोविंद शर्मा, चेतन शर्मा, भूपेश कश्यप, घनश्याम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, संदीप शर्मा, अविनाश शर्मा, सी. पी. शर्मा, रमेश शर्मा, राकेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।