प्रजापति महासेना पाली के प्रथम सामूहिक विवाह की लग्न पत्रिका लिखी

प्रजापति महासेना पाली के प्रथम सामूहिक विवाह की लग्न पत्रिका लिखी

वेद मंत्रों की ध्वनि संग लिखे सावे,गूंजा श्रीयादे का जयकारा

हिन्द सागर, पाली: आगामी माही बीज श्रीयादे माता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में प्रजापति महासेना व समस्त प्रजापति समाज पाली की ओर से 30 व 31 जनवरी को 15 जोड़ो का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा| मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर सोमवार को प्रजापति छात्रावास में मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ लग्न पत्रिका (सावे) लिखे गए| इस दौरान माहौल श्रीयादे के जयकारों से गूंज उठा, विवाह समिति अध्यक्ष भावेश ब्रांधना व महासेना अध्यक्ष मुकेश हाटवा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समस्त प्रजापति समाज नव पट्टी के अध्यक्षों,पोतेदारो व पंचों की उपस्थिति में श्रीयादे माता को नमन कर सावे लिखे गए| सामूहिक विवाह समिति उपाध्यक्ष महेंद्र जाजपरा व सचिव प्रवीण लूनिया ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर बरातों आगमन गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन में होगा, इसके बाद शोभायात्रा, कलशयात्रा व 15 जोड़ो की निकासी सुरजपोल स्थित श्रीयादे मंदिर से माली समाज भवन जाएगी, शाम को भजन व 2026 की बोलियों का कार्यक्रम लखोटिया रंगमंच गार्डन में होगा| भजन संध्या में भजन गायक मगाराम प्रजापति खौड़, देवेंद्र प्रजापति खौड़ एंड पार्टी पाली भजन प्रस्तुत करेंगे व मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी| मंच संचालन उतमचंद्र प्रजापति बगड़ी व मांगीलाल प्रजापति बिजोवा करेंगे।विवाह समारोह 31 जनवरी को
महासेना संस्थापक सुनील हाटवा व कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा ने बताया कि सुबह 4.15 बजे से विवाह की रस्मो को माली समाज भवन में पूरा किया जाएगा। श्रीयादे मंदिर सुरजपोल में हवन व महाआरती होगी। भामाशाहों का सम्मान लखोटिया रंगमंच गार्डन में किया जाएगा। विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर महासेना संरक्षक दिनेश ब्रांधना,चंपालाल कुंडलवाल,अनिल कवाड़िया,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा, सचिव जितेंद्र थांवलिया, विवाह समिति के सह सचिव हितेश ब्रांधना, मंत्री पुरण धमानिया, संगठन मंत्री नगराज मनोरिया, प्रचार मंत्री राजेंद्र सारडीवाल, प्रवक्ता दिलीप मेहरानिया, व्यवस्थापक नरेश पड़ाया,मदनलाल बेड़ा,बाबूलाल कपूपरा व महासेना सह कोषाध्यक्ष मनीष मेहरानिया, सह सचिव प्रकाश कवाड़िया,प्रमोद हाटवा,महामंत्री दिनेश थांवलिया,मंत्री दुर्गेश बेड़ा,मुकेश कुंडलवाल,ओमप्रकाश मुलेरा, तेजप्रकाश कुंडलवाल,गौतम साबलिया, राजू ब्रांधना,सुरेश चंदवाडीया,पिंटू रावरिया, लवेश राजौरा, किशन चंदवाडिया,हुकमीचंद ब्रांधना,के साथ प्रजापति महिला मंडल व सामूहिक विवाह सम्मेलन की मार्गदर्शन (सलाहकार) समिति भी तैयारियों में जुटी हुई हैं।