सोजत रोड़ पुलिस प्रशासन ने मुसालिया गौधाम चिकित्सालय में भेट की आटे की चक्की

सोजत रोड़ पुलिस प्रशासन ने मुसालिया गौधाम चिकित्सालय में भेट की आटे की चक्की

हिन्द सागर, सोजत: सोजत रोड़ समीप मुसालिया गौधाम चिकित्सालय में सोजत रोड़ थानेदार जब्बरसिंह व स्टाफ द्वारा शुक्रवार को आटे की चक्की भेट की,
सोजत रोड़ थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया की गौसेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है एक्सीडेंटल, घायल, बेसहारा की जो गोधाम चिकित्सालय की सेवा सराह्यनीय है जिसको देखते चक्की की कमी को देखते हॉस्पिटल में दी गई।
तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत ने सा ही स्टाफ का आभार जताया व
तहसील कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सवराड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत ही शानदार पहल की है, मुसालिया गौधाम चिकित्सालय में आसानी से गौमाता के लिए आटे की चक्की काम आऐगी । उपस्थित सोजत रोड़ थानाधिकारी जब्बरसिंह, स्टाफ रामकेश मीणा, रामकुमार, श्रवन कुमार व तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत मुसालिया, तहसील कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सवराड़,सुनिल प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, प्रवीण राज दमामी, महेंद्र देपन,राजु भाई,आदि मौजूद थे ।