प्रजापति महासेना ने श्री श्रीयादे जयंती व प्रथम सामूहिक विवाह का घर- घर जाकर दे रहे निमंत्रण:

प्रजापति महासेना ने श्री श्रीयादे जयंती व प्रथम सामूहिक विवाह का घर- घर जाकर दे रहे निमंत्रण:

15 जोड़ो का सावा लिखने का कार्यक्रम 20 जनवरी सोमवार को सुबह प्रजापति छात्रावास में

हिन्द सागर,पाली: आगामी माही बीज श्रीयादे जयंती महोत्सव 2025 के उपलक्ष में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 व 31 जनवरी को लेकर प्रजापति महासेना संस्थान के सदस्य घर – घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं| प्रजापति महासेना के मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास व सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष भावेश ब्रांधना ने बताया कि 20 जनवरी ,सोमवार को सावा लिखने का कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रजापति छात्रावास में सुबह 8.15 बजे से लिखे जाएंगे| महासेना पाली के अध्यक्ष मुकेश हाटवा व कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा ने बताया कि 30 जनवरी को 15 जोड़ो की बारात का आगमन गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन में दोपहर 1.15 बजे होगा,इसके बाद शोभायात्रा व जोड़ो की निकासी दोपहर 2.30 बजे सुरजपोल स्थित श्रीयादे मंदिर से माली समाज भवन जाएगी,इसके बाद शाम की भोजन प्रसादी,भजन संध्या व 2026 की बोलियों का कार्यक्रम लखोटिया रंगमंच में होगा| महासेना संरक्षक दिनेश ब्रांधना,अनिल कवाड़िया, व चंपालाल कुंडलवाल ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकार देवेंद्र प्रजापति खौड़,मगाराम प्रजापति खौड़ एंड पार्टी व मनोज रिया एंड पार्टी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे| मंच संचालन उतमचंद्र प्रजापति बगड़ी नगर व मांगीलाल प्रजापति बिजोवा करेंगे |
विवाह समिति उपाध्यक्ष महेंद्र जाजपरा व विवाह समिति सचिव प्रवीण लूनिया ने बताया कि 31 जनवरी को प्रातः 4.15 बजे विवाह कार्यक्रम गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन में व हवन व महाआरती का आयोजन सुबह 5.30 से 7.15 बजे तक श्रीयादे मंदिर सुरजपोल में होगा| महासेना संस्थापक सुनील हाटवा व सचिव जितेंद्र थांवलिया ने बताया कि महाप्रसादी,सम्मान समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 9.15 से शाम 5 बजे तक लखोटिया रंगमंच गार्डन में होगा| मुख्य कार्यक्रम में महाप्रसादी के भामाशाह प्रजापति समाज सोजत पट्टी 108 गांव अध्यक्ष माणक मनुरिया धुंधला व शाम की भोजन प्रसादी के भामाशाह प्रजापति समाज गुंदोज चौताला अध्यक्ष मदन कपूपरा गुंदोज होंगे| कार्यक्रम के तैयारी को लेकर विवाह समिति सह सचिव हितेश ब्रांधना,मंत्री पुरण धमानिया,संगठन मंत्री नगराज मनोरिया,प्रचार मंत्री राजेंद्र सारडीवाल,प्रवक्ता दिलीप मेहरानिया, व्यवस्थापक नरेश पड़ाया,मदनलाल बेड़ा, बाबूलाल कपूपरा के साथ ही महासेना के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा,प्रकाश कवाड़िया,प्रमोद हाटवा,रतन कुंडलवाल,दिनेश थांवलिया,मुकेश कुंडलवाल, वीरेंद्र मेहरानिया,ओमप्रकाश मुलेरा,तेजप्रकाश कुंडलवाल,गौतम साबलिया,राजू ब्रांधना,सुरेश चंदवाडिया,पिंटू रावरिया,लवेश राजौरा,अनिल देवलिया,किशन चंदवाडीया,मनीष नगरिया, भरत मुलेरा,तरुण ब्रांधना,सुरेश ब्रांधना,नाथूराम बेड़ा,प्रकाश पड़ाया,सहित समस्त प्रजापति महासेना संस्थान पाली की कार्यकारिणी,विवाह समिति व सलाहकार व मार्गदर्शन समिति जुटी हुई हैं|