शिवशांति प्रतिष्ठान के रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान ।
ठाणे : ठाणे के कामगार अस्पताल के पास शिवशांति प्रतिष्ठान के कार्यलय पर शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा ठाणे सिविल हॉस्पिटल, एसपीएल कमिटी और शिव परिवार के सहयोग से रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। संस्था के संस्थापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में बहुत से युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही सभी ने शिव परिवार के प्रमुख पं राममिलन शुक्ला शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। डॉ गिरीश चौधरी के मार्गदर्शन में डॉ अश्विनी घोटे, डॉ मिनाज सिद्दीकी, डॉ आदित्य नागापुरकर, डॉ कुणाल खांडेल, विजया पावले के उपस्थिति में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक दिलीप बारटक्के, अमित सरैया, समाजसेवी कुलदीप तिवारी, सुधीर सिंह, विजयप्रताप सिंह, मनीषा सिंह, राजेश तिवारी, हरि मेजर, संजय झा, लक्ष्मी मौर्या, एड शिक्षा यादव, रंजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक सत्यप्रकाश शुक्ला, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सुधांशु बिसोइ, सूरज राजभर, मनीष सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने अपना विशेष सहयोग दिया ।