समाज के व्यापारियों के लिए व्यापार संगोष्ठी का हुआ आयोजन:

समाज के व्यापारियों के लिए व्यापार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हिन्द सागर,बेंगलूरू: सीरवी समाज महासभा कर्नाटका (रजि.) की ओर से रविवार, दिनांक 22.12.2024 को रात्रि 8.30 बजे से 9.45 बजे तक सीरवी सेवा संघ भवन (बडेर) लिंगराजपुरम के प्रांगण में प्रवासी सीरवी समाज के व्यापारी बंधुओं के लिए व्यापार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड एकाउंटेन्ट (सीए) प्रेमराज राठौड़, सुनील कुमार हाम्बड़, दिनेश कुमार बर्फा एवं उत्तम कुमार गेहलोत व्यापारियों को जीएसटी, लेखा अंकेक्षण एकाउंट/आडिट तथा वित्तीय लेन-देन (कर्ज) आदि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। सीरवी महासभा कर्नाटक के महासचिव अमरचन्द सानपुरा ने बताया कि इस संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने स्वजातीय व्यापारी बंधुओं के समक्ष कारोबार के दौरान आने वाली मुश्किलों, चुनौतियों तथा समस्याओं को जानना, समझना और उनके समाधान की दिशा में प्रयास करना है। बेंगलूरु सहित कर्नाटक के विभिन्न शहरों में बसे प्रवासी सीरवी बंधु व्यापार के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। अपनी कर्मठता, मेहनत तथा ईमानदारी के बल पर व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में समाज के लोगों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आज तेजी से बदल रहे समय में व्यापार के क्षेत्र में हो रहे बदलावों, सरकारी नियम-कायदों, आधुनिक तकनीकी आदि के बारे में पर्याप्त जानकारी रखना बहुत जरूरी है। इससे व्यापारी वर्ग को अपना कारोबार सुगमता एवं सफलतापूर्वक करने में मदद मिलती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीरवी समाज महासभा कर्नाटक की ओर से व्यापार संगोष्ठी का आयोजन करने की पहल की जा रही है। संगोष्ठी के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा ताकि उनके ज्ञान व अनुभवों का समाज के व्यापारी बंधुओं को मिल सके। इस अवसर पर लिंगराजपुरम वडेर के अध्यक्ष नारायणलाल परिहार, सहसचिव जुगराज चोयल, होसकोटे जोन 2 के संयोजक ओमप्रकाश चोयल, होसकोटे जोन 2 के प्रभारी ढगलाराम बर्फा आदि उपस्थित रहे।