गीता जैन के जनसंपर्क से विपक्षी परेशान

साइलेंट वोटर करेंगे खेल, दोहराएगा मीरा-भाईंदर में इतिहास
चतुर्भुजा पाण्डेय @ हिन्द सागर 
मीरा-भाईंदर: 145 मिरा भाईंदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गीता भारत जैन के धुआंधार चुनाव प्रचार से विपक्षी परेशान है। इस समय वह पूरे दिन जनसंपर्क के कार्य में ही व्यस्त हैं। गीता जैन के इस चुनाव प्रचार का जनता के बीच उनको अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गीता जैन के इस प्रकार चुनाव प्रचार से साइलेंट वोटरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोग बाहर बाहर तो भाजपा के साथ दिखाई पड़ रहे हैं, पर अंदर-अंदर गीता को ही विधायक के रूप में पसंद कर रहे हैं।
महिला प्रत्याशी होने के नाते खासकर महिलाओं में उनके प्रति विशेष आकर्षण है। उनके ओजस्वी भाषण से युवाओं में काफी उत्साह है। उनके भ्रष्टाचार मुक्त आचरण से शहर के वरिष्ठ नागरिकों में उनके प्रति अगाध स्नेह है। जनता के बीच मिल रहे इसी अपार जनसमर्थन के कारण ही विपक्षी परेशान हैं। जनता के बीच ऐसी चर्चा चल रही है की गीता जैन भी हिन्दुत्व के मुद्दे को ही लेकर चलती है, एक समय था जब राम मंदिर के उद्घाटन के समय नया नगर में हिंदू परिवार के साथ मारपीट और दंगा किया गया था उस समय गीता जैन ने ही हिंदू शेरनी बनकर हिंदुओं की रक्षा की थी। इसलिए शहरवासियों को हिन्दू कहलाने वाला नेता नहीं बल्कि हिन्दूओं के हर मुश्किल घड़ी में खड़ी रहने वाली हिन्दू शेरनी चाहिए।
 भाजपा के दिग्गज भी मान रहे गीता जैन का हिन्दुत्व 
चुनाव प्रचार के दौरान मीरा भाईंदर शहर में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लाइन लगी हुई है। इस बीच शहर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मीरा भाईंदर में आगमन हुआ इन लोगों के भाषण को सुनकर भी यही प्रतीत होता है कि यह लोग भी गीता जैन को अपने  ही खेमे ओपनर बैट्समैन (खिलाड़ी) मानते हैं। इसी कारण भाजपा का कोई भी बड़ा नेता गीता जैन के बारे में एक भी शब्द नहीं बोलता। राजनीति में किसी के खिलाफ न बोलना भी एक तरह से उसका मौन समर्थन माना जाता है।