विनय दूबे @ हिन्द सागर, मीरा भाईंदर: भगवान श्री सूर्य नारायण की आराधना को समर्पित चार दिनों तक मनाये जाने वाले छठ पर्व को शहर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
गौरतलब है की प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहारी छठ पूजा संस्था द्वारा भायंदर पूर्व स्थित जैसलपार्क चौपाटी पर छठ पूजा का सफल आयोजन किया गया,7 नवंबर की शाम अस्ताचलगामी और 8 नवम्बर के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर और भगवान सूर्य की विधिवत पूजा करने के उपरांत छठ पर्व का समापन होगा।
संस्था के संस्थापक अमर झा ने बताया की इस अवसर पर संस्था की तरफ से हर बार घाट की सफाई करने के साथ,व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए टेंट घर की व्यवस्था की जाती है,संध्या अर्घ्य देने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात हजारों लोगों ने महाभंडारे का अन्न प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञात हो की गुरुवार 8 नवंबर को उषा अर्घ्य देने के बाद व्रतियों के बीच नारियल पानी का वितरण किया जायेगा।
उक्त पूजा कार्यक्रम में सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,संस्था के अध्यक्ष शंकर झा ने पूजा कार्यकम शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक धीरज कोली के प्रति आभार प्रकट किया।