बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि जनपद में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मिट्टी के कारोबार करने वाले कारीगरो / शिल्पकारों (कुम्हारी कला) को बढावा देने के लिए टूल किट्स वितरण योजना के तहत निःशुल्क विद्युत चाक, विद्युत भट्ठी तथा मिट्टी गूथने की विद्युत मशीन आदि उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होने बताया कि जनपद के प्रजापति समाज से संबद्ध मिट्टी कला कार्य के माध्यम से जीवन यापन करने वाले इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला खादी तथा ग्रामोद्योग कार्यालय निकट विकास भवन बस्ती में 18 जुलाई 2020 तक जमा करके अपना पंजीयन करा सकते है। आवेदन करने के लिए आवश्यक प्रपत्रों में दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। मिट्टी निकासी हेतु आवंटित भूमि पट्टाधारको को बरीयता दी जायेगी।