श्री विद्या गणपति सेवा समिति का 36 वाँ वार्षिक गणेश महोत्सव मनाया

हिन्द सागर, सुरेश कुमार, हासन: हासन में आज 36 वाँ वार्षिक गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सुरेश प्रजापत ने बताया की श्री विद्या गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में 7 दिन के लिए गणेशजी विराजित रहेंगे इस दौरान भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया,गणपति होम, सातवें दिन हजारों की संख्या में गणेशजी को विसर्जन किया जाएगा। आज गणेशजी की प्रतिष्ठापना के उपलक्ष पर रूगाराम प्रजापत, महावीर चंद भंसाली, नारायण बागल, समिति के अध्यक्ष चेतन, प्रमोद गादिया,दिनेश प्रजापत, प्रवीण, संजय, पवन ,मोहन और समिति के सदस्य उपस्थित थे।