श्री प्रजापत समाज सेवा संघ बेंगलुरु नॉर्थ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन मनाया

श्री प्रजापत समाज सेवा संघ बेंगलुरु नॉर्थ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन मनाया

हिन्द सागर, सुरेश कुमार, बेंगलुरु: श्री प्रजापत समाज सेवा संघ बेंगलुरु नॉर्थ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन होसुर बंडे गौशाला मैं धूमधाम से मनाया गया। होसुर बंडे गौशाला में दिनांक 04-09-2024 रात्री सत्संग एवं बोलियां का आयोजन किया भजन गायक जगदीश राठौर एंड पार्टी ने श्री श्रीयादे माताजी, रामदेव जी, के भजन सुनाए। द्वितीय वार्षिक सम्मेलन की बोलियां बोली गई जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दिनांक 05-09-2024 को सुबह श्री श्रीयादे माताजी की तस्वीर के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर महाप्रसाद का भोग लगाया, मुख्य अतिथि गो प्रेमी पुखराजजी महाराज के सानिध्य मैं बोलियां लेने वाले सभी भामाशाहओ और बाहर से पधारे अतिथियों, पदाधिकारियों का साफा, माला द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया। गौ भक्त गौ प्रेमी पुखजी महाराज का समाज की तरफ से स्वागत किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने सपरिवार पधार कर माताजी के दर्शन कर महा प्रसादी का लाभ लिया। संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।