श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व एच.ए.एल भादवि बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया
हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व एच.ए.एल भादवि बीज महोत्सव 14 वा वार्षिकोत्सव श्री महावीर गोशाला महादेव पूरा बेंगलुरू में मनाया गया। रविवार रात्री स्थानीय भजन कलाकार रमेश सेन पार्टी ने गणेश वंदना से शुरुआत की माताजी, भेरुजी, रामदेव जी के भजन सुनाए सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। रात्री वार्षिकोत्सव की बोलियों का समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सोमवार सुबह श्री श्री यादे माताजी की गाजे बाजे के साथ दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आरती कर महाप्रसादी का भोग लगाया सभी भक्त दर्शन कर खुश हाली की कामनाएँ की। महाप्रसाद का समाज के सदस्यों ने सह परिवार ग्रहण किया। समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बोलियों के लाभ लेने वाले सभी भामाशाहो का संस्था द्वारा साफा माला पहनाकर सम्मानित किया। कर्नाटक की सभी संस्थाओं से पधारे कार्यकारिणी सदस्यों और बाहर से पधारे मेहमानों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।