श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर एच.ए.एल मैं श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया:

हिन्द सागर, बेंगलुरू: बेंगलुरू ओल्ड एयरपोर्ट रोड कोनेना अग्रहरा स्थित श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंदिर की सुंदर लाइट व फूलो की आकर्षक सजावट की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ जुटी रही तथा मंदिर परिसर में भजन संध्या, कीर्तन का आयोजन हुआ। स्थानीय भजन गायक कमलेश प्रजापत ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का आगाज किया, राकेश प्रजापत, ओम प्रकाश प्रजापत, ताराराम प्रजापत ने एक से बढ़कर एक श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। मध्यरात्रि श्री कृष्ण जन्मोत्सव मै पंचामृत से भगवान का अभिषेक कर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की , जयकारों के साथ श्रद्धालु झूमने लगे। श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे सामूहिक आरती की गई एवं पंजीरी, दूध पेडा, सेव, बादाम दूध का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सर्व सनातन धर्म प्रेमी सपरिवार उपस्थित रहे।