हिन्द सागर, बेंगलुरू: समाज के पुनरुत्थान में विजय संभव फाउंडेशन अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। जो बच्चे आर्थिक रूप से असहाय हैं, जिस भी विद्यालय में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, विजय संभव फाउंडेशन वहां पहुंचकर उन्हें ये सब चीजें मुहैया करा रहा है, साथ ही साथ उन्हे पर्यावरण संरक्षण और जागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता जैसे विषयों पर काफी उच्च स्तर पर उनका सहयोग कर रहा है। बच्चों के लिए स्टेशनरी उपलब्ध कराना, शुद्ध जल के लिए वाटर फिल्टर लगाना, बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण और जरूरत मंद को चस्मा आदि उपलब्ध कराना इत्यादि। कार्यक्रम की शुरुआत कावेरी हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डा.राममोहन भट ने किया। फाउंडेशन के ब्रैंड अंबेसडर मनोज चोपड़ा जो कि एशिया के शक्तिशाली शक्श हैं उन्होंने अपने बाहुबल का प्रर्दशन किया। इसी कड़ी में चेयरमैन डॉ. रवि राजहंस ने मंच संचालन करते हुए बताया की कैसे अथक परिश्रम और सामाजिक पारदर्शिता और दूरदर्शिता के कारण ये सभी चीजे संभव हुआ।स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम जीएमपीएस राजकीय विद्यालय राजीवगांधी नगर बोमनहल्ली में दो सौ तीस (230) बच्चों को वहां पर फाउंडेशन की तरफ से और आईसर्टिस कम्पनी के सीएसआर कोष से दिया गया। इस कार्यक्रम के में कम्पनी के सीओओ आंनद एस, वाइस प्रेसिडेंट अमन सूद, सोनाली आनंद और एचआर राखी विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजुला और बाकी अध्यापकगण उपस्थित रहे। फाउंडेशन के इस मुहिम में आईसरटीस कंपनी ने अपने सीएसआर से यह स्टेशनरी उपलब्ध कराया। प्रधानाध्यापक ने फाउंडेशन और आईसरटीस कंपनी को अपने उद्बोधन में धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों का अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। जैसा कि ज्ञातव्य है कि यह फाउंडेशन बेंगलुरु में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के कोर सदस्य नितीश नाथ,भूवनेस गुप्ता,विजय शंकर, पूजा चंद्रा, प्रणय दिवेदी, विवेक सहगल, स्नेहा, सूर्या का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।